-
5 अगस्त को केंद्र की एनडीए सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनते हुए उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया। अब यूनियन टेरिटरी होगी जम्मू-कश्मीर और दूसरी होगी लद्दाख। लगभग 15 दिन के कर्फ्यू के बाद अब वहां जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। (All Photos: Express photo by Shuaib Masoodi)
-
सब्जी विक्रेता श्रीनगर के डल झील के सब्जी मंडी में ग्राहकों का इंतजार करते हुए।
-
5 अगस्त को 370 के खात्मे से पहले से ही वहां धारा 144 लगा दी गई थी। मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।
-
श्रीनगर के लाल चौक इलाके में लैंडलाइन सेवाओं को बहाल किया गया था लेकिन फिर से दो घंटे बाद ही बंद भी कर दिया गया।
-
घाटी के स्कूलों को भी 15 दिन बाद खोला गया है लेकिन ज्यादातर स्कूलों से स्टूडेंट्स नदारद रहे।
-
श्रीनगर में बंद दुकानों के बाहर सड़क पर कैरम खेलते घाटी के युवा।