-
कोरना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया पर महामारी बनकर टूट पड़ा है। 3 अप्रैल तक दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा सोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस मुश्किल परिस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर्स जी-जीन से जुटे हुए हैं। लेकिन इन्हीं डॉक्टर्स को यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है।
-
पाकिस्तान में कोरोना से निपटने के लिए तमाम ऑनलाइन पोर्टल औऱ मोबाइल ऐप बनाए गए हैं जहां लोग कोरोना संबंधी जानकारी डॉक्टर्स से ले सकते हैं। लेकिन कुछ असामाजित तत्व इस फ्लेटफॉर्म पर महिला डॉक्टर्स के साथ बदतमीजी कर रह रहे हैं।
-
कई पाकिस्तानी महिला डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में पोस्ट लिखे हैं।
-
इन डॉक्टर्स ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं जिनमें कुछ लोग उनसे अश्लील बातें करते दिख रहे हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/covid-19-outburst-this-is-what-social-distancing-looks-like-around-the-world/1367923/ “>कोरोना से निपटना है तो इन 10 तस्वीरों को जरूर देख लें, हर किसी के आएंगी काम
-
इन स्क्रीनशॉट्स में नजर आ रहा है कि कुछ शोहदे मरीज बनकर बात शुरू करते हैं फिर भद्दी बातों पर उतर आते हैं।
-
ऐसे कुछ महिला ड़क्टरों से सेक्स की डिमांड कर रहे हैं तो कुछ उन्हें पोर्न क्लिप भेज रहे हैं।
-
कई लेडी डॉक्टर्स ऐसी हैं जो तंग आकर इस ड्यूटी को छोड़ चुकी हैं औऱ कई इस बारे में आवाज उठा रही हैं।