-
Amber Heard Twitter Acount: जॉनी डेप (Johny Depp) से मानहानि केस हारने के बाद हॉलीवुड एक्ट्रेस एंबर हर्ड (Amber Heard) एक फिर से चर्चा में हैं। दरअसल एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर (Twitter) अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। लोग कयास लगा रहे हैं कि ट्विटर को एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा खरीदे जाने के बाद एंबर ने ये फैसला लिया है। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
एंबर हर्ड के ट्विटर अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स थे। लेकिन अब उनका अकाउंट डिलीट हो गया है। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
लोग सोशल मीडिया में लिख रहे हैं कि एंबर हर्ड ने एलन मस्क के कारण अपना अकाउंट डिलीट किया है। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
दरअसल एंबर हर्ड मस्क के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। (Photo:Elon Musk facebook & Amber Heard Instagram)
-
कअप के बाद भी एंबर हर्ड और एलन मस्क के बीच रिश्तों में कड़वाहट बरकरार रही है। (Photo: Amber Heard Instagram)
-
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। (Photo:Elon Musk facebook)
-
कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि शायद एलन मस्क ने ही एंबर हर्ड का अकाउंट बंद करवा दिया है। (Photo: Amber Heard Instagram)