-
Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव की मतगणना के रूझानों को देखते हुए अब नरेंद्र मोदी का दोबारा पीएम बनने तय हो चुका है। हाल ही में मोदी ने ट्विट किया कि सबका विश्वास #विजयीभारत। चुनावी रूझानों को देखते हुए जहां एक ओर देश के तमाम राज्यों में लोग जीत का जश्न मना रहे हैं तो वहीं जो हार रहे हैं उनके चेहरे पर मायूसी पसरी है। इस साल के चुनावों में बी-टाउन और खेल जगत के जाने-माने चेहरे भी खूब नजर आए। जहां एक ओर टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाली तीन नुसरत जहां, मुनमुन सेन के अलावा एक और एक्ट्रेसेज को टिकट दिया था तो वहीं कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह और बी-टाउन एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतारा था। इसी तरह बीजेपी की ओर से सनी देओल, गौतम गंभीर, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे जाने-माने चेहरों ने चुनाव लड़ा। ईस्ट दिल्ली से गौतम गंभीर ने जीत हासिल की तो वहीं पंजाब के गुरुदासपुर में सनी देओल की जीत तय है। जिन जाने-माने सेलेब्स का यहां जिक्र हुआ है वे पहली चुनावी मैदान में उतरे हैं जिनमें से कुछ ने जीत हासिल की तो कुछ हार को मुंहकी खान पड़ी। यहां हम आपको उन उम्मीदवारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और हार मिली। जानिए कौन-कौन हैं वे उम्मीदवार। (All Pics- Facebook)
कांग्रेस पार्टी की ओर से नॉर्थ मुंबई की सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पहली बार चुनाव में उतरी थीं लेकिन अब तक के रूझानों को देखते हुए उनका हारना लगभग तय माना जा रहा है। लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ महागठबंधंन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने भी पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उनका हारना भी तय है। -
साउथ दिल्ली की लोकसभा सीट से ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंद्र सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे। इस सीट पर विजेंद्र का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से था लेकिन वह भी हार रहे हैं।
-
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के उम्मीदवार निरहुआ भी चुनाव हारते नजर आ रहे हैं। वह जाने-माने भोजपुरी अभिनेता हैं लेकिन राजनीति में वह फ्लॉप होते दिख रहे हैं। उन्होंने भी पहली बार चुनाव लड़ा था।
बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज भी पहली बार राजनीति में आए थे। उन्होंने सेंट्रल बैंगलौर से निदर्लीय चुनाव लड़ा था लेकिन वह भी हारते दिख रहे थे।