-
Elections 2019: चुनावी मौसम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार तमाम वजहों के चलते चर्चा में रहते हैं। जहां कुछ प्रत्याशी एक दूसरे पर हमला करने को लेकर तो कुछ विवादित बयानों के चलते, कुछ प्रत्याशी अपने अनोखे व्यक्तित्व को लेकर तो कई अपनी अमीरी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। यहां हम आपको आज एक ऐसे ही प्रत्याशी के बारे में बता रहे हैं जो इस साल के सबसे रईस उम्मीदवार हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बिहार के पाटलिपुत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रमेश कुमार शर्मा को लेकर। जो कि इस साल के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। रमेश शर्मा 1,107 करोड़ रुपए से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। रमेश शर्मा के पास अपने 13 फ्लैट हैं, जिनमें से एक मुंबई के वासी और दूसरा नवी मुंबई में हैं, एक गुजरात के भावनगर में हैं। शर्मा का कहना है कि इस साल उनकी लड़ाई पीएम मोदी के झूठे वादों से है। अपनी जीत का दावा करते हुए शर्मा ने कहा है कि नोटबंदी से मोदी ने लोगों का पैसा छीन लिया है और मैं यह चुनाव मोदी जुमलेबाज के खिलाफ लड़ रहा हूं। जानिए उनके बारे में। (All pics- Facebook)
रमेश शर्मा पेशे से चार्टर्ड इंजीनियर हैं। दाखिल हलफनामे के मुताबित, शर्मा के पास वॉक्सवैगन, जेट्टा, एक होंडा सिटी और एक Optra Chevrolet सहित 9 गाड़ियां हैं। शर्मा के पास 1107 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 55 हजार रुपए कैश, 14,193 रुपए बैंक बैलेंस के अलावा 80,000 के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं। -
शर्मा शेयर मार्केट में भी इनवेस्ट करते हैं। मार्केट वैल्यू को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 2.5 करोड़ रुपए एक म्यूचल फंड में भी इनवेस्ट किए हैं।
शर्मा के पास बिहार के अलावा मुंबई में भी 6 कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं। यह प्रॉपर्टी उन्होंने 1984 से 2006 के बीच 1.29 करोड़ में खरीदी थी, जिसकी वर्तमान वैल्यू 16 करोड़ रुपए है। पाटलिपुत्र सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शर्मा का मुकाबला भारतीय जनका पार्टी के राम कृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती से है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के राम कृपाल यादव काबिज हैं।
