-
Elections 2019: इन दिनों सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी सरकार लाने के लिए तरह-तरह के प्रयासों से 90 करोड़ वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। मंगलवार (9 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में अपनी रैली के दौरान युवाओं से पूछा कि, आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या? उन्होंने कहा- मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं – आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? उन्होंने यह भी कहा- देश सुरक्षित हाथों में है या नहीं? कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी भी इन दिनों बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाकर वोटर्स से कमल को फिर केंद्र में लाने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक है। इससे पहले उन्होंने सहारनपुर में मायावती पर हमला बोला था। इसी तरह से दूसरे नेता भी अपनी पार्टी को लाने के लिए मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। आइए डालते हैं नेताओं के चुनावी प्रचार पर एक नजर। (All Photos- Agency)
कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी की कमान मिलने के बाद से प्रियंका गांधी वाड्रा भी जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हैं। भाई राहुल की तरह वह भी लोगों के बीच फ्रेंडली होने की कोशिश करती हैं। यहां प्रियंका अपने समर्थकों के साथ सेल्फी लेते नजर आ रही हैं। तस्वीर हाल ही में गाजियाबाद में हुए रोड शो की है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को कांग्रेस के मेनीफेस्टो को गौर से पढ़ने की अपील की और बीजेपी पर प्रहार किया। -
राहुल गांधी इन दिनों न सिर्फ चुनावी रैलियां कर रहे हैं बल्कि वह तमाम तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करते भी दिख रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पुणे में आयोजित एक प्रोग्राम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने तमाम स्टूडेंट्स से बातचीत की और युवाओं को राजनीति में आने को कहा। इस दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी के लिए कहा, '' मैं नरेंद्र मोदी से प्यार करता हूं, मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है और न ही मैं उनसे नाराज हूं लेकिन वह मुझे नाराज हैं।'' जाहिर तौर पर ऐसे बयान के जरिए राहुल स्टूडेंट्स के बीच खुद को लोकप्रिय बनाने में जुटे हैं!
-
असम के मोरीगांव जिले के ग्रामीण इलाके में अमित शाह की रैली के दौरान बीजेपी समर्थक महिलाओं में भी काफी जोश दिखा। नॉर्थ ईस्ट में अमित शाह ने अपनी रैली के दौरान वहां के वोटर्स को लुभाने के लिए भरसक प्रयास किया। रैली में महिलाएं मोदी के मुखौटे और टोपी पहने हुए दिखीं।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपना मेनीफेस्टो जारी किया। समाजवादी पार्टी ने अपना 16 पेज का घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें किसान, मुस्लिम और युवाओं पर फोकस किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में NRC यानी नागरिकता संशोधन जैसे बड़ा कदम भी मोदी सरकार में संभव हो पाया है। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में विकास शांति और विकास लाने की बात कही। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इन दिनों खूब चुनावी रैलियां कर रही हैं। वह भी तमाम तरह से वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुटी हैं। असम में अपनी चुनावी रैली के दौरान ममता पारंपरिक असमी लिबास में नजर आईं। असम के धुबड़ी में ममता ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ''चाय वाला नहीं हैं, वे केतली भूल गये हैं, चाय का भाड़ भूल गये हैं, चाय बनाना भूल गये हैं और अब चौकीदार बन गये हैं''। मंगलवार (9 अप्रैल) को ममता ने कहा, मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए हर राज्य में गठबंधन बन रहा है, एक बार वह बाहर हो जाएं, हम सभी मिलकर नया भारत बनाने के लिए मिलजुल कर काम कर सकते हैं।