-
30 मई को राष्ट्रपति भवन में हुए मोदी और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में नए जहां कई पुराने नेताओं ने शपथ ली तो तमाम नए लोगों को भी कैबिनेट में मंत्री बनने का मौका मिला। इनमें एक नाम है नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर का। उनका मंत्री बनना हर किसी के लिए चौंकाने वाला रहा। अनुभवी राजनयिक जयशंकर चीन और अमेरिका के साथ बातचीत में भारत के प्रतिनिधि थे। देश के प्रमुख सामरिक विश्लेषकों में से एक दिवंगत के सुब्रमण्यम के पुत्र जयशंकर ऐतिहासिक भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने वाली भारतीय टीम के एक प्रमुख सदस्य थे। इस समझौते के लिए 2005 में शुरूआत हुयी थी और 2007 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने इस पर हस्ताक्षर किए थे। जनवरी 2015 में जयशंकर को विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। जयशंकर अमेरिका और चीन में भारत के राजदूत के पदों पर भी काम कर चुके हैं। समारोह की स्टेज पर जयशंकर अपने अलग ही अंदाज में दिखे। गर्मी के चलते वह हाथ में एक जैकेट लिए नजर आए। हालांकि उन्होंने अपने साथ एक फॉर्मल सूट भी कैरी किया था। जैसे की उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया तो वह तुरंत डैशिंग बनकर स्टेज पर पहुंचे। यहां हम आपको जयशंकर के बारे में कुछ और भी बातें बता रहे हैं। इसके अलावा सनी देओल के लुक के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। देखिए तस्वीरें। (All Pics- Express)
-
1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर ने लद्दाख के देपसांग और डोकलाम गतिरोध के बाद चीन के साथ संकट को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जयशंकर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त और चेक गणराज्य में राजदूत पदों पर भी काम कर चुके हैं। 64 वर्षीय जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव थे। पिछले साल सेवानिवृत्त होने के तीन महीने के भीतर टाटा समूह ने उन्हें वैश्विक कॉर्पोरेट मामलों के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया था।
-
सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक जयशंकर ने राजनीति विज्ञान में एमए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल और पीएचडी की उपाधि हासिल की है। जयशंकर की शादी क्योको जयशंकर से हुई है और उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। जयशंकर को 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
-
इस समारोह में जयंशकर के बाद अभिनेता सनी देओल का अंदाज भी अनोखा नजर आया। राष्ट्रपति भवन में सनी देओल ने फॉर्मल शर्ट के ऊपर कोट पहना लेकिन इसके साथ उन्होंने जींस भी कैरी किया। उनका यह अंदाज हर किसी से अलग नजर आया।

सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से सांसद हैं। उन्होंने बीजेपी के टिकट से पहली बार चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की।