Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से रेप का दोषी करार दिया गया है। केस में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद राम रहीम के समर्थक हिंसक हो गए हैं। हिंसा की आग हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली तक पहुंच गई है। (Source: Agency) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: इन राज्यों में डेरा समर्थक जहां-तहां बसों, रेलवे स्टेशनों व अन्य सरकारी संपत्तियों को जला रहे हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई और 250 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। (AP Photo/Altaf Qadri) -
Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: पंजाब व हरियाणा कोर्ट ने सरकार से डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्योरा मांगा है। संपत्ति बेचकर सरकारी नुकसान की भरपाई की जा सकती है। (AP Photo/Altaf Qadri)
Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: इस सब हंगामे के बीच, राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में रोहतक जेल ले जाया गया। सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा। वहीं हरियाणा के सिरसा में हालात काफी नाजुक है। (AP Photo/Altaf Qadri) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: सिरसा में सेना की तैनाती कर दी गई है और कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई जगहों पर सुरक्षा बलों और डेरा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आ रही हैं।(AP Photo/Altaf Qadri) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: इस हिंसा की आग दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच चुकी है। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डब्बों को आग के हवाले कर दिया गया और गाजियाबाद के लोनी से भी हिंसा की खबरें आई हैं। (AP Photo/Altaf Qadri) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा की आग 4 राज्यों तक पहुंच चुकी है। हरियाणा-पंजाब और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके हिंसा की चपेट में आ गए हैं। (AP Photo/Altaf Qadri) -
Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस हिंसा की कड़ी निंदा की और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। (AP Photo/Altaf Qadri)
Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कानून के ऊपर कोई नहीं है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।(AP Photo/Altaf Qadri) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: वहीं उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। (AP Photo/Altaf Qadri) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: इस बीच हरियाणा के ADGP (Law & Order) मोहम्मद ने बताया कि 1000 डेरा समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है।(PTI) Baba Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda: हरियाणा के सिरसा में हालात काफी नाजुक बताए जा रहे हैं। वहां पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया लेकिन उसके बाद भी हिंसा की खबरें आ रही है। सिरसा में सेना बलों की भारी तैनाती की गई है। (PTI)