-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर अंकुश लागने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया। लेकिन पिछले साल जब राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के तहत लाने के बारे में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र मोदी सरकार की राय मांग तो सरकार ने कहा “अगर राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के तहत लाया गया तो इससे उनके सुचारू कामकाज में अड़चन आएगी…।” (सभी आंकड़ों का स्रोत: ADR)
-
छह राजनीतिक पार्टियों को अज्ञात लोगों से मिला कुल दान 813.6 करोड़ रुपये था। अज्ञात लोगों को बेचे गए पार्टी के कूपन से हुई आय 485.8 करोड़ रुपये थी।

साल 2013-14 के आंकड़ों के अनुसार छह राष्ट्रीय दलों के पास मौजूद कुल धन 1518.50 करोड़ था। -
अज्ञात स्रोतों से आय के मामले में सबसे आगे कांग्रेस और बीजेपी हैं।
-
बीजेपी की कुल आय का 67.5 प्रतिशत हिस्सा अज्ञात स्रोतों से आया था।
-
बीएसपी की कुल आय का 72.6 प्रतिशत अज्ञात स्रोतों से आया था।
-
शरद पवार की एनसीपी की कुल आय का 15 प्रतिशत हिस्सा अज्ञात स्रोतों से आया था।
-
अज्ञात स्रोत से आय के मामले में वामपंथी पार्टी सीपीआई-एम भी पीछे नहीं है। पार्टी को 58.4 करोड़ रुपये अज्ञात स्रोतों से मिले थे।
-
अज्ञात स्रोत से आय के मामले में सबसे पीछे सीपीआई है। जाहिर है सीपीआई राजनीतिक रसूख में भी बाका दलों से पीछे है। (सभा आंकड़ों का स्रोत ADR)