-

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरु हुआ बवाल अब हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है। क्षेत्र के मौजपुर, जाफराबाद, और चांदबाग समेत कई इलाकों में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। मंगलवार को भी इन इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इस हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
-
जाफराबाद-मौजपुर इलाके में हुई इस हिंसा के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
-
समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जाफराबाद में सेना की वर्दी में दिख रहे लोगों की तैनाती की बात कही गई है।
-
इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि हमने किसी भी तरह की टुकड़ी जाफराबाद नहीं भेजी है।
-
सेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साफ लिखा है कि सेना की वर्दी में दिख रहे य़े लोग हमारे नहीं हैं। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना की वर्दी पहनने वाले राज्य पुलिस बलों और निजी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
-
सेना का ट्वीट सामने आने के बाद लोग लिख रहे हैं कि ये कोई साजिश है। अगर ये लोग सेना के नहीं हैं तो फिर कौन हैं जो दिल्ली पुलिस के साथ इलाके में पहुंचे हैं।
-
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा मंगलवार को भी जारी है। मंगलार सुबह उपद्रवियों ने कई गाड़ियों आग के हवाले कर दिया।
-
सोमवार को एक शख्स पिस्तल से सरेआम फायरिंग करता भी देखा गया। शाहरुख नाम के इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।