-
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में माहौल हिंसक हो उठा है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए समर्थक और सीएए विरोधियों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों के मरने की खबर है। मौजपुर जाफराबाद में हुए इस हिंसक झड़प की तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक शख्स सरेआम गोलियां चलाता दिख रहा है। एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं उसपर ही पिस्तौल तान दी।
-
गोलियां चलाते इस शख्स की पहचान जाफराबाद के रहने वाले शाहरुख के तौर पर हुई है।
-
ये पूरा मामला सोमवार 24 फरवरी का है। यहां जाफराबाद की तरफ से उपद्रवियों की भीड़ घोंडा चौक की तरफ पथराव करते हुए बढ़ रही थी।
-
उपद्रवियों की भीड़ कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर चुकी थी।
-
पुलिसवाले भीड़ को रोकने के लिए आगे बढ़े तो एक युवक पिस्टल लहराता हुआ आगे आने लगा।
-
एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर रहे शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसने उसी पर बंदूक तान दी।
-
पुलिस वाला भी उस शख्स के सामने छाती तान कर खड़ा हो गया।
-
फायरिंग कर रहे शख्स की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद रात में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।