-

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा अब लगभग थम चुकी है। इस हिंसा ने 33 लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) का भी है। अंकित की डेडबॉडी बुधवार को चांद बाग के नाले में मिली थी। अंकित के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को भी जिम्मेदार ठहराया है।
-
ताहिर हुसैन के छत से मिले दंगे के सामानों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
-
कपिल मिश्रा ने इसी घर का एक विडियो भी शेयर किया था जिसमें वहां से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम चल रहे थे।
-
इस वायरल वीडियो पर ताहिर हुसैन का कहना है कि, 'जिस वक्त उनके घर से ये हमला हो रहा था वो घर पर नहीं थे। पुलिस ने उन्हें पहले ही वहां से निकाल दिया था। ताहिर ने ये भी कहा कि मेरे घर से कौन बम फेंक रहा था पता नहीं।'
-
ताहिर हुसैन ने यह भी दावा किया कि सामने वाले घरों से भी उनके घर की तरफ पत्थर चल रहे थे।
-
दंगों में ताहिर हुसैन के शामिल होने के आरोप पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि, 'पहले दिन से ही आम आदमी पार्टी कह रही है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी पार्टी, धर्म से हो, अगर वह दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'
-
ताहिर हुसैन के ही मोहल्ले में रहने वाले दिवंगत आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार का आरोप है कि ताहिर हुसैन की छत पर जो लोग मौजूद थे वे ही अंकित तो घसीटकर ले गए थे और उन्होंने ही अंकित का मर्डर किया।
-
संजय सिंह ने अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों पर कहा कि, 'वह पहले ही अपना बयान दे चुके हैं जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान उनके घर में घुसने के बारे में उन्होंने पुलिस और मीडिया को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस 8 घंटे देरी से आई और उसे और उसके परिवार को उसके घर से बचाया।'
-
अंकित की मौत पर ताहिर हुसैन का कहना है कि, 'उनकी मौत से मैं दुखी हूं। इस संकट की घड़ी में मैं अंकित के परिवार के साथ हूं। दंगाई किसी के नहीं होते। मैं किसी भी तरह से इनसब में शामिल नहीं हूं। बीजेपी नेता मुझे बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।'