-

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आर रही है वैसे-वैसे ही चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। इस बार आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जंग लड़ रही है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर वीडियो और मीम्स बनाकर हमले कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा बनाए कुछ मीम्स और वीडियो पर बीजेपी द्वारा आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। फिलहाल आइए देखते हैं किस तरह से आम आदमी पार्टी बीजेपी और खासकर मनोज तिवारी को सोशल मीडिया में ट्रोल कर रही है।
-
आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव एंथम लगे रहो केजरीवाल को एडिट कर दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी को नाचते हुए दिखा रही है। इस वीडियो पर बीजेपी की तरफ से आप पर मानहानि का केस भी दर्ज करवाया गया है।
-
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसे ही बीजेपी को ट्रोल किया जा रहा है।
-
बीजेपी को आम आदमी पार्टी द्वारा फनी मीम्स बनाकर ट्रोल किया जा रहा है।
-
बीजेपी की तरफ से कोई भी सीएम उम्मीदवार ना घोषित कर पाने पर आप ने इस तरह से चुटकी ली है।
-
फिल्म बाजीगर के सीन पर बने मीम में आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी को ट्रोल किया है। हालांकि इसपर बीजेपी की तरफ से बी पलटवार किया गया है। बीजेपी ने लिखा कि जिस शाहरुख को केजरीवाल बताया जा रहा है वह इस फिल्म में विलेन था और अंत में मारा गया था।
-
बीजेपी ने भी सोशल मीडिया में आप पर मीम्स बनाकर हमले किए हैं। बीजेपी के मीम्स पर आप की तरफ से इस तर चुटकी ली गई है।