-
Swara Bhaskar बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर ऱुलकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। एक खास पार्टी औऱ विचारधारा के खिलाफ तो स्वरा ने सोशल मीडिया में मोर्चा खोल रखा है। इसके लिए उन्हें अकसर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से हुआ है। हालांकि इस बार ट्रोल करने वाले बीजेपी नेता को स्वरा भास्कर ने करारा जवाब दिया है।
-
हुआ ये कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी देश तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से खड़ी है वहीं दिल्ली के सीएम शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के इसी बयान पर स्वरा ने उनकी चुटकी ली थी।
-
स्वरा भास्कर ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए ट्वीट मे लिखा था- यार प्लीज़ कोई चचा को बिरयानी खिला दो! बहुत तलब है इन्हें बिरयानी खाने की!! I think he is hangry for #Biryani #obsessed
-
स्वरा के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- पब्लिसिटी की 'भूख' इतनी….पर 'Hungry' की स्पेलिंग नहीं आती। दरअसल राहुल कोठारी यहां स्वरा के ट्वीट में लिखे गए 'hangry' पर निशाना साध रहे थे।
-
राहुल कोठारी द्वारा ट्रोल करने पर स्वरा ने उन्हें करारा जवाब दिया। स्वरा ने डिक्शनरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्हें बताया कि 'hangry' गलत अंग्रेजी नहीं बल्कि भूख से चिड़चिड़ाने वाली स्थिति तो कहते हैं। स्वरा डिक्शनरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राहुल कोठारी को लिखा- सिट डाउन अंकल।
-
स्वरा भास्कर के निशाने पर आने वाले राहुल कोठारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के साष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हैं।
-
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने CAA और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों के बारे में बयान दिया है कि ये लोग देश में अशांति का माहौल बना रहे हैं।
-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ। (एएनआई इमेज)
-
योगी ने यह भी कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो बैठे हैं उन्होंने यूपी में भी एक दिन स्थित बिगाड़ने का प्रयास किया था। हमने उनसे एक-एक पाई वसूल की। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार उन्हें बिरयानी खिला रही है।