-

Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे/रुझान आने शुरू हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक जिस तरह के आंकड़े सामने आए उससे ये साफ है कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में चल रहा प्रदर्शन मुख्य चुनावी मुद्दा था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को अरविंद केजरीवाल का साथ मिल रहा है तो वहीं आप का कना था कि बीजेपी शाहीन बाग के मुद्दे पर हिंदू-मुसलमान की राजनीति कर रही है। अब चब वोटों की गिनती जारी है तो शाहीन बाग के लोगों ने आज के दिन मौन रहने का फैसला किया है।
-
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी मौन घरना दे रहे हैं।
-
इन लोगों के हाथों में प्लेकार्ड है जिसपर लिखा है- आज मौन धरना है, हम किसी पार्टी का सपोर्ट नहीं करते हैं।
-
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बीजेपी ने कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो चंद घंटों में धरना खत्म करवा दिया जाएगा।
-
मतदान से कुछ दिन पहले शाहीन बाग में गोलियां भी चली थीं। गोली चलाने वाले शख्स का आम आदमी पार्टी के साथ संबंध बताया जा रहा था।
-
बता दें कि शाहीन बाग में करीब 2 महीनों से लोग सड़कों पर बैठे हैं। लोग नागरिकता संशोधन कानून को वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
-
दिल्ली चुनाव के रुझान/नतीजे आने के दौरान एक AAP समर्थक अपने नन्हे-मुन्ने को जूनियर 'मफलरमैन' जैसा बना कर लाया। बता दें कि मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की वेषभूषा भी कुछ ऐसी ही रहती है। (एक्सप्रेस फोटोः ताशी तोबग्याल)