
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बेहद प्रतिष्ठित एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड्स (EMA) समारोह में जब बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंच पर पहुंचीं तो वह उनके फिल्मी करियर का ऐतिहासिक दिन बना, लेकिन इसी दौरान उन्हें अपनी डिजाइन ड्रेस की वजह से क्रिटीसाइज भी किया गया। -
गौरतलब है कि इस अवार्ड समारोह में शिरकत करने वाली दीपिका पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। उन्होंने इस दौरान महंदी कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी, जिसके लिए उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा।
-
the mirror की वेबसाइट पर इस ड्रेस के बारे में लिखा गया है कि दीपिका अवार्ड समारोह में रेड कार्पेट पर जो पोशाक पहनकर आईं, वह किसी विशाल परदे के जोड़े जैसा लग रहा था।
-
जबकि Daily Mail की ऑफीशियल वेबसाइट में पब्लिश रिपोर्ट में दीपिका को worst यानी सबसे खराब पोशाक पहन कर आने वाली हस्तियों में शुमार किया गया है और उन्हें ‘बॉलीवुड ब्लंडर’ की संज्ञा दी गई है।
-
दीपिका के लुक पर डेली मेल लिखता है, भारतीय अभिनेत्री इस पोशाक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन उनकी गहरे झील सी हरी ब्रालेट और स्कर्ट का सामंजस्य उनके सांचे की तरह ढले बदन की सुंदरता को निखारने में बिल्कुल सफल नहीं रहा। बता दें कि डेली मेल ने एक रेस्टोरेंट से सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक के साथ दिखाई दीं दीपिका को पहचानने से इनकार कर दिया था।