-

Coronavirus Outbreak: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। विश्व की एक बड़ी आबादी इस वायरस के खतरे के आगे बेबस दिख रही है। इससे बचने औऱ निपटने के लिए जो संभव हो सकता है लोग उसे अपना रहे हैं। इस वायरस से बचना का ऐसा ही एक तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। सोशल डिस्टेंसिंग की नीचे दस ऐसी तस्वीरें हैं जिन्हें हर किसी को देखनी चाहिए और इसपर अमल भी करना चाहिए:
इटली में एक परिवार कोरोना वायरस के शिकार हुए अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर कुछ इस तरह से नजर आया। (REUTERS) -
तस्वीर चीन के बीजिंग शहर की है। यहां लिफ्ट के अंदर वन टाइम यूज करने वाले कॉटन बड्स रखे गए हैं ताकि बिना छूए लिफ्ट को ऑपरेट किया जा सके। (REUTERS)
-
कोलकाता में राशन की दुकान पर अपनी बारी का इंतजार करते लोगों की ये तस्वीर भी कोरोना से जंग के लिए हमें बहुत कुछ सिखा रही है।
-
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ मीटिंग में इन पुलिसवालों के बैठने का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग का जीता जागता उदाहरण है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/fight-against-corona-dinesh-lal-yadav-nirahua-to-ravi-kishan-and-akshra-singh-bhojpuri-stars-who-donated-lakhs-and-crores/1365501/ “>कोरोना: रवि किशन से निरहुआ तक, जानिए किस भोजपुरी स्टार ने किया कितने का दान
-
चीन काफी हद तक कोरोनावायरस की चपेट से निकल चुका है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि कैसे वहां के लोग बैंक के बाहर उचित दूरी बनाकर खड़े हैं। (REUTERS)
-
तस्वीर में कुछ यहूदी जेरूसलम की पवित्र दीवार केसामने बराबर दूरी बनाकर ही प्रेयर कर रहे हैं। (Reuters)
-
साउथ अफ्रीका के डरबन में लंबी कतार के बाद भी लोग संयम से अपनी बारी के इंतजार में उचित दूरी बनाकर बैठे हैं।(REUTERS)
-
नीदरलैड के एम्सटर्डम में एक डिलीवरी बॉय दरवाजे पर ही पिजा रखकर निकलता दिख रहा है।(REUTERS)
-
लंदन में अस्पताल में काम करने वाली नर्सें भी इस सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझ रही हैं औऱ दुनिया को भी समझा रही हैं।(REUTERS)
ब्रिटेन के पब्लिक टॉयलेट्स में भी यूरिनल्स को इस क्रम में ढंका गया है जिससे लोग ज्यादा करीब ना आ सकें। (REUTERS)