-
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों से आग्रह किया था कि हर कोई 5 अप्रैल को रात में 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया, मोमबत्ती या फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता का प्रदर्शन करे। लोगों ने पीएम की अपील पर अमल भी किया। रविवार रात 9 बजे पूरा देश रोशनी से जगमगा उठा। नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री आवास पर दीप प्रज्जवलित किया। पीएम ने दीप जलाने की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। पीएम की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल होने लगीं।
-
तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीला कुर्ता, सफेद धोती और गमछा डाले हुए नज़र आए।
-
सोशल मीडिया पीएम के परिधान का फैन हो गया। लोगों ने जमकर प्रधानमंत्री के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की।
-
लोग लिखने लगे कि नरेंद्र मोदी जो खुद देश के पश्चिम से आते हैं उन्होंने उत्तर भारत का कुर्ता, पूर्वोत्तर का गमछा और दक्षिण भारत की धोती पहन एकता की शानदार मिसाल दी है।
-
पीएम मोदी की ये तस्वीरें 1 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट हो चुकी हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोग पीएम के परिधान की तारीफ कर रहे हैं।
-
दूूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने गांधीनगर में अपने आवास पर सभी लाइटें बंद करके मिट्टी का दीपक जलाया। ये तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/covid-19-outburst-this-is-what-social-distancing-looks-like-around-the-world/1367923/ “>कोरोना से निपटना है तो इन 10 तस्वीरों को जरूर देख लें, हर किसी के आएंगी काम