-
केरल के कोच्चि में कोचीन यूनिवर्सिटी कैंपस में 25 नवंबर की रात भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। (PTI Photo)
-
मरने वाले स्टूडेंट्स में 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। यह हादसा यूनिवर्सिटी के एनुअल फंक्शन के दौरान हुआ। (PTI Photo)
-
आज कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) के मारे गए तीन छात्रों के शवों को लोग अंतिम सम्मान देने पहुंचे। (PTI Photo)
-
वहीं, अंतिम सम्मान देने पहुंचे मारे गए छात्रों के सहपाठी अपने दोस्तों के जाने पर रोते-बिलखते नजर आए। (PTI Photo)
-
बता दें, एनुअल फंक्शन यूनिवर्सिटी के ओपन एयर स्टेडियम में चल रहा था। इस कार्यक्रम में प्लैबेक सिंगर निखिता गांधी भी आई थीं। वो यहां परफॉर्मेंस देने वाली थी। (PTI Photo)
-
निखिता गांधी को देखने के लिए कैंपस में स्टूडेंट्स के अलावा कुछ बाहरी लोग भी आ गए थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, तो लोग ऑडिटोरियम के अंदर जाने लगे जिससे भगदड़ मच गई। (PTI Photo)
-
दरअसल, ओपन ऑडिटोरियम में एंट्री और एग्जिट के लिए एक ही गेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। वहीं, अचानक बारिश शुरू होने के कारण लोग अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। इसी भगदड़ की चपेट में कई स्टूडेंट्स आ गए और चार लोगों की मौत हो गई। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: संविधान दिवस: सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि)