-
Chirag Paswan Mother Reena Paswan: रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिख कर आग्रह किया गया कि रीना पासवान को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजा जाए। रीना पासवान रामविलास पासवान की पत्नी हैं। रामविलास पासवान राज्यसभा सांसद थे। उनके निधन से जो जगह खाली हुई है उसपर रीना पासवान को भेजने की चर्चा तेज है।
रामविलास पासवान के बाद अब रीना पर ही बेटे चिराग पासवान औऱ घर को संभालने की जिम्मेदारी है। आइए देखें अंदर से कैसा है रीना पासवान का घर: -
रीना पासवान ने अपने घर को अंदर से बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया है।
-
रामविलास पासवान के निधन के बाद भी उनके घर की झलक मीडिया में दिखी थी।
-
घर में ही ऐसी व्यवस्था की गई है कि आसानी से वहां राजनीतिक बैठकें भी हो जाएं।
-
घर की बैठक में इंटरव्यू देते रीना पासवान के बेटे चिराग पासवान।
बैठक के बीचों-बीच रामविलास पासवान की फोटो लगी हुई है। इसी तस्वीर के नीचे बैठ पिता पुत्र राजनीतिक मंत्रणाएं करते भी दिखे। -
घर के कमरों में वुडेन फ्लोरिंग की गई है।
-
घर के अंदर जगह-जगह पर परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगी हैं।
-
घर के अंदर ही रामविलास पासवान ने अपने पिता की मूर्ति लगावाई थी।
-
8 अक्टूबर 2020 को रामविलास पासवान का निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।
-
बता दें कि राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है। राजकुमारी देवी से उनकी दो बेटियां हुईं।
-
बाद में राजकुमारी देवी को तलाक देकर रामविलास पासवान ने रीना से शादी रचा ली।
