-
Chirag Paswan Mother Reena Paswan LJP: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन से खाली हुई राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की सीट को लेकर उनकी पत्नी रीना पासवान (Reena Paswan) का नाम चर्चा में है। लोजपा (LJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से चिराग पासवान की मां को मौके देने का आग्रह किया है। लोजपा का कहना है कि रीना पासवान को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आइए जानें रीना पासवान से जुड़ी कुछ बातें:
-
रीना पासवान शादी से पहले रीना शर्मा हुआ करती थीं। 1983 में रामविलास पासवान से शादी के बाद उन्होंने अपना सरनेम बदल लिया था।
रीना शर्मा मूल रूप से पंजाब की रहने वाली थीं। उनका जन्म एक संपन्न पंजाबी फैमिली में हुआ था। रीना शर्मा ने पंजाब से ही पढ़ाई पूरी करने के बाद एय़र होस्टेस की नौकरी पकड़ ली थी। रामविलास पासवान से उनकी पहली मुलाकात फ्लाइट में ही हुई थी। उस वक्त पासवान शादीशुदा थे। रामविलास पासवान की पहली शादी तभी हो गई थी जब वह 14 साल के थे। उनकी पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है। -
फ्लाइट में रामविलास पासवान से मुलाकात के बाद रीना शर्मा का उनसे राबता बढ़ा और फिर दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।
-
प्यार परवान चढ़ा तो 1983 में पासवान ने रीना शर्मा से शादी रचा ली। इस शादी के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।
-
पहली पत्नी से रामविलास पासवान की दो बेटियां हैं। वहीं रीना शर्मा से पासवान को एक बेटा औऱ एक बेटी है।
चिराग पासवान रीना शर्मा और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं। अब राज्यसभा चुनाव को लेकर रीना पासवान का नाम एक फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। -
All Photos: Agency & Social Media
