-

Chirag Paswan Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) चिराग पासवान औऱ जदयू (JDU) के नीतीश कुमार के बीच की कड़वाहट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। एनडीए (NDA) में दोनों ही दलों के नेता हैं लेकिन एक दूसरे को एनडीए का विरोधी और राजद का करीबी बता हमले कर रहे हैं। पहले चरण के मतदान के दौरान चिराग पासवान ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को दिया एक भी वोट बिहार को बर्बाद कर देगा।
चिराग पासवान ने मतदान के दिन लोगों से अपील की कि वोट जरूर डालें ताकि बिहार का विकास हो सके औऱ लोकतंत्र मजबूत हो। -
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने राजद के साथ सेटिंग कर ली है। चुनाव बाद वह उनके साथ मिल जाएंगे। पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
चिराग ने ये भी कहा कि चुनावों के बाद आरजेडी कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधान मंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहें हैं नीतीश कुमार। -
चिराग पासवान यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ बिहार को कमजोर बनाएगा बल्कि उसे बर्बाद भी कर देगा।
-
वोटिंग के दिन से ठीक पहले वीडियो वायरल होने पर भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर वार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ़ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को।
-
वायरल वीडियो मामले पर चिराग ने अपनी सफाई में कहा है कि पापा के जाने का मुझे कितना दुख है अब ये मुझे क्या नीतीश कुमार जी को भी प्रमाणित करना होगा? मैं रोज़ शूट कर रहा हूँ।ऑप्शन क्या है मेरे पास… पापा का ऐसे समय पर निधन हुआ जब चुनाव प्रचार सर पर था।
-
चिराग ने ये भी कहा कि,'पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी।मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था।'