-

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिसा के बीच उपद्रवियों ने चांदबाग स्थित एक वाइन शॉप से करीब 80 लाख रुपए की शराब लूट ली। दुकान के मालिक ने दो बार पुलिस को फोन किया लेकिन उसे किसी तरह से कोई मदद नहीं मिल पाई। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर प्रदर्शन के कहिंसक होने के कारण अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करबी 150 लोगों के घायल होने की खबर है। (PTI की इस तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है।)
-
पीटीआई से बात करते हुए चांदबाग स्थित वाइन शॉप के मैनेजर राजकुमार ने बताया कि घटना सोमवार (24 फरवरी) शाम की है।
-
बकौल मैनेजर- अचानक भीड़ दुकान में आ गई और तोड़फोड़ करने लगी। 75 से 80 लाख रुपये की शराब लूट लिए गए। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बड़ी संख्या में थे, इसलिए हम कामयाब नहीं हो सके।
-
राजकुमार का कहना है कि भीड़ ने शराब लूटने के साथ-साथ स्कैनर सिस्टम, एलईडी टीवी, सीसीटीवी सिस्टम, दो फ्रिज को भी तोड़ दिया।
-
राजकुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उसने शाम 5.12 बजे और रात 9 बजे पुलिस को कॉल करके शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
-
बता दें कि सीएए समर्थकों और सीएए विरोधियों के बीच टकराव से भड़की इस हिंसा में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की कई दुकानें तहस नहस हो गईं।
-
24 फरवरी से भड़की ये हिंसा तीसरे दिन भी जारी है। फिलहाल पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।