-

60 से 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस नाजिमा भले ही अब हमारे बीच न हों लेकिन उनकी अदाएगी हमेशा हिंदी सिनेमा में यादगार रहेगी। अपने दौर में नाजिमा ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने थे। नजीमा का बॉलीवुड करिअर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। कैंसर के चलते महज 27 साल की उम्र में वह दुनिया से चल बसीं। हिंदी सिनेमा में नाजिमा एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनके साथ पर्दे पर सबसे ज्यादा रेप सीन का रिकॉर्ज दर्ज है। उस दौर के डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में नाजिमा को अभिनेता की बहन के तौर पर अप्रोच करते थे। बता दें कि 60-70 के दशक में आई फिल्मों में ज्यादातर रेप सीन दिखाए जाते थे और ऐसे सीन्स के लिए नजीमा फिल्ममेकर्स की पहली पसंद होती थीं। फिल्मों में अपने ऐसे किरदार के जरिए नजीमा ने अहम पहचान बनाई थी। बॉलीवुड में वह एक्टर्स की बहन बनकर ही रह गईं और उन्हें किसी भी फिल्म में लीड भूमिका नहीं मिली। आज हम आपकी एक्ट्रेस नाजिमा से जुड़ीं तमाम बातें बता रहे हैं। (All Pics- Youtube)
महाराष्ट्र के नासिक में 14 जून 1948 जन्मीं नाजिमा ने अपने करिअर की शुरुआत 1961 में आई फिल्म 'उमर कैद' से की थी। इसके बाद वह 1965 में फिल्म 'आरजू' में आईं, जिसे रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के जरिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। फिल्म बॉक्सऑफिस खूब चली और नाजिमा की भूमिका को काफी सराहा गया था। 'अप्रैल फूल' 1964 की सुपरहिट फिल्म थी, जिसके जरिए नाजिमा ने अपनी भूमिका के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। इसके बाद नजीमा को तमाम फिल्मों के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे। 1968 में उन्हें फिल्म 'आए दिन बहार' में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद नजीमा की किस्मत बुलंदी के आसमान पर पहुंच चुकी थी। 1972 में आई फिल्म 'बेईमान' में नाजिमा ने अभिनेता मनोज कुमार की बहन का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के लिए भी उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था। फिल्म में भले ही नजीमा ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका अदा की हो लेकिन गाने उन पर ही फिल्माए गए थे। नाजिमा ने बॉलीवुड में कुल 30 फिल्मों में काम किया था। सभी फिल्मों में उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में ही चुना गया था।