-

यूपी सरकार ने नोएडा शहर के विकास के लिए बजट में तय धनराशि नहीं कर सकी। (फाइल फोटो)
-
परीक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा- आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा। मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं।
-
सीएम के इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए लिखने लगे कि आप नौकरी ही नहीं दोगे तो सफलता कदम कहां से चूमेगी।
-
कुछ ने लिखा- नौकरी तो मिल ही नहीं रही है..अब सफलता कदम चूमे या लीलार क्या फर्क पड़ता है योगी जी।
कुछ यूजर्स ने सीएम योगी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये बच्चे पढ़ लिख कह आपसे अपना हक मांगने लगंगे तो क्या करोगे..अपना आशीर्वाद वापस ले लो। -
कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- जल्दी परीक्षाएं खत्म कर लो क्योंकि सरकार ने पकोड़े बेचने औऱ नाली से गैस बनाने जैसे योजनाएं खोल रखी हैं।
-
कुछ ने लिखा- कितना भी पढ़ लो..नौकरी तो मिलेगी नहीं।
-
बहुत से यूजर्स ने शिक्षकों की भर्ती का मामला भी उठाया।
-
कुछ शिक्षकों ने लिखा कि हमारी मेहनत का क्या योगी जी।
-
लोगों ने लिखा कि जब ये बच्चे अच्छे से पढ़ नहीं पाएंगे तो अच्छा कैसे करेंगे।
-
कुछ यूजर्स ने उन्हें संस्कृत महाविद्यालयों की बातें लिख कर भी ट्रोल किया।
-
कुछ लोगों ने यूपी के स्कूलों में चल रही अव्यवस्था की ओर सीएम योगी को ध्यान देने की अपील की।
-
बता दें कि प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। पहले दिन हाईस्कूल में 7783 परीक्षा केन्द्रों पर तीस लाख चाल हजार 634 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। जबकि इंटरमीडिए की परीक्षा में 7725 परीक्षा केन्द्रों पर 25 लाख 18 हजार 770 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।