-
Politicians Divorce: भारत में फिल्म और राजनीति का मेल दशकों से चला आ रहा है। कई फिल्म स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने राजनीति में कदम रखा और बड़े पदों पर बैठे। अभिनेता से राजनेता बने कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं या फिर रहे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ डिस्टर्ब्ड रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नाम:
-
Anubhav Mohanti: ओडिशा में केंद्रपाड़ा सीट से बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती चर्चित अभिनेता रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी से शादी की थी। दोनों की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास नहीं रही। (यह भी पढ़ें- एक से ज्यादा बार धड़का इन राजनेताओं का दिल, किसी ने दो तो किसी ने रचाई तीन शादियां)
-
कुछ दिनों पहले अनुभव मोहंती ने पत्नी से तलाक की अर्जी लगाई है। उन्होंने कहा कि 8 साल से उनकी पत्नी ने उनको छूने तक नहीं दिया है। वहीं वर्षा ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं।
-
NusratJahan: टीएमसी सांसद नुसरत जहां बंगाली फिल्मों का बड़ा नाम हैं। उन्होंने 2019 में निखिल जैन से शादी रचाई थी। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिये।
-
Manoj Tiwari: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से राजनीति में कदम रखा था। उनकी भी मैरिड लाइफ डिस्टर्ब्ड रही है। साल 2012 में उनका उनकी पहली पत्नी रानी तिवारी से तलाक हो गया था। मनोज तिवारी ने साल 2020 में सुरभि संग दूसरी शादी रचा ली है। (यह भी पढ़ें- मनोज तिवारी के तलाक में श्वेता तिवारी का आया था नाम, एक्ट्रेस संग ऐसी है BJP MP की बॉन्डिंग)
-
Jaya Prada: जया प्रदा फिल्म और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों का चर्चित नाम हैं। जया प्रदा ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें अपने पति से अलग होना पड़ा था।
-
Rajesh Khanna: राजेश खन्ना कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे थे। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार से एक राजनेता तक का सफर तय करने वाले राजेश खन्ना की शादीशुदा जिंदगी खराब रही थी। शादी के करीब दस साल बाद ही उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया बिना तलाक दिये उनसे अलग हो गई थीं।
-
Rupa Ganguly: रूपा गांगुली बीजेपी की चर्चित नेता हैं। राजनीति में आने से पहले रूपा गांगुली एक्ट्रेस थीं। रूपा गांगुली ने 1992 में ध्रुव मुखर्जी से शादी की। 2006 में उनका तलाक हो गया। एक इंटरव्यू के दौरान रूपा ने कहा था कि ध्रुव उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर इनसिक्योर फील करते थे। (यह भी पढ़ें- पहले से शादीशुदा मर्दों से हुआ प्यार, इन 5 BJP महिला नेताओं ने तलाकशुदा शख्स से रचाई शादी)