
Mewalal Chpudhary JDU: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद की शपथ लेने के साथ ही 15 मंत्रियों ने भी शपथ ली। मंत्री बनने वालों में कोई पहली बार चुनाव जीता है तो कोई हारकर भी मंत्री बना। बिहार के नवनियुक्त मंत्रियों में जिस एक नाम की काफी चर्चा है वह नाम है मेवालाल चौधरी का। आइए जानें मेवालाल चौधरी से जुड़ी कुछ बातें। -
मेवालाल चौधरी मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से एमएलए चुने गए हैं। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की दिव्या प्रकाश यादव को पटखनी दी है।
दिव्या प्रकाश यादव लालू प्रसाद के बेहद खास रहे जयप्रकाश यादव की बड़ी बेटी हैं। दिव्या पहली बार चुनाव लड़ी थीं। तेजस्वी यादव ने पिता के करीबी पर दांव खेला था लेकिन जदयू के मेवालाल ने उनके दांव को फेल कर दिया। शायद इसी का इनाम मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाकर दिया गया है। मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा में ही कमरगांव गांव के रहने वाले हैं। राजनीति में आने से पहले वर्ष 2015 तक वे भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति थे। 2010 से 2015 तक मेवालाल चौधरी की दिवंगत पत्नी नीता चौधरी यहां तारापुर से एमएलए थीं। साल 2019 में सिलेंडर में आग लगने के कारण नीता चौधरी का निधन हो गया। -
संपत्ति की बात करें तो मेवालाल 2 करोड़ की भूमि के साथ ही 4 करोड़ 74 लाख 64 हजार के मालिक हैं। मेवालाल चौधरी के नाम पर एक टाटा सफारी कार है। इसके साथ ही उनके पास 315 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी का जेवर हैं।
-
Photos: Social Media