-
Bihar Election 2020: बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार की चर्चा प्रमुखता से होती है। जहां लालू खुद सूबे के सीएम रहे तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) को भी मुख्यमंत्री बनवाया था। लालू के बेटे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) राज्य के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं तो वहीं तेज प्रताप (Tejpratap Yadav) स्वास्थ मंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। इन सबके अलावा लालू के परिवार का एक शख्स और था जिसका 90 के दशक में खूब जलवा था। उनका नाम है अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव (Sadhu Yadav)।
साधु यादव लालू प्रसाद यादव के साले हैं। राबड़ी देवी के भाई साधु एक जमाने में लालू प्रसाद यादव के दाहिने हाथ की तरह थे। जब राबड़ी देवी सीएम बनीं तो साधु की ताकत चरम पर पहुंच गई थी। -
कभी दिनभर सीएम आवास में डेरा जमाए रहने वाले साधु यादव अब अपनी बहन के परिवार से अदावत कर बैठे हैं। वह खुलकर लालू परिवार की मुखालफत भी कर चुके हैं।
-
दरअसल मामला बिगड़ा साल 2005 में। तब राजद सत्ता से बाहर हो रही थी और लालू के बेटे बड़े। बेटे राजनीति करने के मूड में आए तो लालू ने सालों को किनारा करना शुरू कर दिया।
-
बताया जाता है कि साल 2005 में लालू ने अपने आवास की वीआईपी पार्किंग से साले सुभाष यादव की कार हटवा दी।
-
उसके बाद साधु यादव ने 2005 के विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा तो लालू ने उससे भी इनकार कर दिया। यहां से साधु ने बगावत कर दी औऱ पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़वा दिया। हालांकि वह जीत ना सकीं।
घर की वीआईपी पार्किंग से कार हटाने से शुरू हुए इस पूरे मामले ने लालू प्रसाद यादव से उनके सालों की राह जुदा कर दी। आइए जानते हैं आखिर लालू के परिवार में किसके पास कौन सी कार है। -
लालू प्रसाद यादव टोयोटा की फॉर्च्यूनर की सवारी पसंद करते हैं। उन्हें कई बार इसी कार की सवारी करते देखा गया है।
-
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पास बीएमडब्लू की कार है।
-
तेजस्वी यादव की बात करें तो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास खुद की कोई कार नहीं है। हालांकि वह भी ज्यादातर टोयोटा की फॉर्च्यूनर से ही चलते हैं।
बात साधु यादव क करें तो उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, इनोवा और मारुति शियाज कार है। साधु यादव इस बार गोपालगंज विधानसभा से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े हैं। -
All Photos: Agency And Social Media
