-
Pushpam Priya Chaudhary Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है औऱ क्षेत्र में उतर चुके हैं। ऐसे में प्लुरल्स पार्टी की संस्थापिका और खुद को मुख्यमंत्री की दावेदार बताने वालीं पुष्पम प्रिया चौधरी भी मैदान में उतर चुकी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनका लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
-
दरअसल पुष्पम प्रिया चौधरी क्षेत्र में हमेशा काले लिबास में ही नजर आती हैं।
-
पुष्पम प्रिया चौधरी मास्क भी काले रंग का ही पहनती हैं।
मास्क से लेकर जूते या चप्पल और घड़ी-मोबाइल तक सबकुछ काला ही दिखता है। उनके इस ड्रेस कोड को लेकर अकसर उनसे सवाल भी पूछे जाते हैं। -
हाल ही में पुष्पम प्रिया चौधरी से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप हमेशा काला ड्रेस ही क्यों पहनती हैं, तो उनका जवाब था कि बाकि नेता सफेद ड्रेस ही क्यों पहनते हैं।
पुष्पम प्रिया चौधरी का मानना है कि संविधान में राजनेताओं के लिए कोई ड्रेस कोड तय नहीं है। ऐसे में जिसको जो मर्जी वह वो पहन सकता है। बता दें कि पुष्पम प्रिया जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं। पुष्पम मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली हैं। -
पुष्पम प्रिया ने लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है। वह अपनी पार्टी प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट भी हैं।
-
(All Photos: Pushpam Priya Chaudhary Facebook Page)
