-

कंट्रोवर्सियल रिएलयिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 से जहां एक ओर एक को अलविदा कहना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर इन दिनों दो नई एक्ट्रेस की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही और गीजेल ठकराल हैं। (Photo-Facebook)
-
नोरा फतेही भारतीय नहीं बल्कि मोरक्कन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं। ये दोनों ही एक्ट्रेस सोमवार की रात बिग बॉस के घर में एंट्री की। अब देखना और दिलचस्प होगा की पहले से इस घर में रह रहे लोगों की इनके लिए आखिर क्या प्रतिक्रिया होगी। (Photo-Facebook)
-
नोरा हाल ही में रिलीज फिल्म 'Roar: Tigers of the Sundarbans' और 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' में भी नजर आई थीं। (Photo-Facebook)
जबकि गीजेल ठकराल जल्द ही सनी लियोनी की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' और कॉमेडियन मूवी 'क्या सुपरकूल हैं हम 3' में अभिनय करते नजर आने वाली हैं। (Photo-Facebook) इससे पहले गीजेल ठकराल इससे पहले 'वेलकम बाजी मेहमान नवाज की' और 'सरवाइवर इंडिया' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। (Photo-Facebook) -
शो में नोरा पहले ही अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले ही सुर्खियों में छाई हुंई है। (Photo-Facebook)
लिहाजा अब देखना यह होगा कि इन दोनों ही अपनी एंट्री से बिग बॉस हाउस के अंदर के माहौल में कैसा चेंज लाती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले ऋषभ के आने से पूरे घर का माहौल बिगड़ गया था। (Photo-Facebook)