भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महारानी जेटसन पेमा वांगचुक, भारत यात्रा के लिए मंगलवार, (31 अक्टूबर, 2017) को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद थी। लेकिन राजा जिग्मे खेसर और महारानी जेटसन से ज्यादा सुर्खियां, उनके नन्हे राजकुमार जिग्मे नामग्येल वांगचुक ने बटोरी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाही परिवार का स्वागत गिफ्ट देकर किया। ये गिफ्ट नन्हे राजकुमार को दिया गया और इसे देते समय सुषमा स्वराज ने नन्हे राजकुमार को बड़े प्यार से पुचकारा भी। ये खूबसूरत पल कैमरे में कैद हो गए और नन्हे राजकुमार की तस्वीरें मीडिया में छाई हुई हैं। लोगों को ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं। बता दें भूटान का शाही परिवार चार दिन की भारत यात्रा पर है। तो चलिए हम भी देखते हैं उनकी ये सुंदर तस्वीरें। (Photo Source: Agency) -
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)
-
(Photo Source: Agency)