-
अंगूरी भाभी का रोल ठेठ देहाती वाला है। इस रोल को करने के लिए अंगूरी भाभी उर्फ शिवांगी अत्रे ने न केवल बोलचाल की भाषा, बल्कि वह करेक्टर की पूरी डिटेलिंग पर भी ध्यान देती हैं। यही कारण है कि वह अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए लीक से हटकर काम करती हैं।
-
शुभांगी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शो के लिए वह खुद तैयार होती हैं। मेकअप से लेकर ड्रेसिंग तक वह खुद करती हैं।
-
शुभांगी का कहना था कि वह एमपी से और अच्छी तरह से जानती हैं कि गांव की महिलाएं खुद को कैसे सजाती-संवारती हैं।
-
शुभांगी का कहाना था कि शो में पहना जाने वाली हर साड़ी और लहंगा उनके द्वारा ही चुना जाता है। डिजाइन से रंग तक वह खुद तय करती हैं।
-
शुभांगी ने बताया कि अंगूरी का मेकअप भी वह खुद ही करती हैं। अंगूरी का गहना, विशेष रूप से झुमके, हार, मंगलसूत्र सब कुछ वह खुद खरीदती हैं।
-
शुभांगी का कहना था कि वह मैचिंग चूड़ियां, बिंदी से लेकर लहंगे की डिजाइन तक तैयार कराती हैं। वह जानबूझ कर कांच की चूड़ियाँ और पायल पहनती हूँ।
-
शुभांगी ने बताया था कि ऐसा करने से ठेठ देहाती वाला लुक आता है और वह उस करेक्टर में पूरी तरह से डूब जाती हैं। Photos; Social Media