-
Jyotiraditya Scindia Joins BJP: मध्य प्रदेश की राजनीति के ‘महाराज’ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। ज्योतिरादित्य ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले 9 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य पिछले 18 सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे। माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा का टिकट दे सकती है।
-
माधव राव सिंधिया से पहले और भी कई पुराने कांग्रेसी ऐसे रहे हैं जिनके पार्टी छोड़ने के फैसले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इन लोगों में से तमाम ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। आइए जानते हैं आज ये लोग क्या कर रहे हैं। <a href="https://www.jansatta.com/national/jyotiraditya-scindia-entry-in-bjp-may-create-problem-for-rajasthan-former-cm-vasundhara-raje-know-the-reason/1347078/">…तो क्या भतीजे ज्योतिरादित्य की बीजेपी में एंट्री से वसुंधरा राजे को भुगतना पड़ेगा बड़ा खामियाजा, समझें- सियासी नफा-नुकसान</a>
-
यूपीए सरकार में विदेश मंत्री जैसे अहम पद पर रह चुके एस एम कृष्णा ने 2017 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। कभी कर्नाटक के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले पुराने कांग्रेसी एस एम कृष्णा के पास बीजेपी में जाने के बाद फिलहाल अभी कोई अहम जिम्मेदारी नहीं है।
-
महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल 2019 में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में चले गए थे। बीजेपी में जाने से पहले वह महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष थे। बीजेपी में फिलहाल वह हाशिए पर चल रहे हैं।
-
यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार जगदम्बिका पाल ने 2014 लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। वह भी बीजेपी में चले गए थे। पाल एक दिन के लिए यूपी के सीएम भी रह चुके हैं। फिलहाल वह बीजेपी के टिकट पर डुमरियागंज से लोकसभा सांसद हैं। वह 2014 में भी बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे।
-
हेमवंती नंदन बहुगुणा की राजनीतिक विरासत संभालने वालीं कांग्रेस की दिग्गज नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने 2016 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। रीता योगी सरकार में मंत्री भी रहीं। फिलहाल वह प्रयागराज से लोकसभा सांसद हैं।
-
हरियाणा कांग्रेस के पुराने नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वह इस्पात मंत्री थे। फिलहाल BJP में वह किसी अहम जिम्मेदारी से मुक्त हैं।
-
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके नारायण राणे की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी। पिछले साल वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। राणे को बीजेपी ने अभी महाराष्ट्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है।