-
Ballia DM Shrihari Pratap Shahi: बलिया गोलीकांड पर यूपी की योगी सरकार निशाने पर है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे एसडीएम औऱ दूसरे सरकारी अधिकारियों के सामने कोई दिनदहाड़े किसी पर गोलियां बरसा सकता है। वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक द्वारा आरोपी के पक्ष में खड़े होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जिले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वहां के जिलाधिकारी की होती है। आइए जानते हैं कौन हैं बलिया के डीएम:

बलिया के डीएम का नाम श्रीहरि प्रताप शाही है। साल 2019 में उन्हें बलिया का जिलाधिकारी बनाया गया था। श्रीहरि प्रताप शाही 1997 बैच के पीसीएस औऱ 2012 बैच के आईएएस हैं। शाही की गिनती सूबे के कुशल प्रशासनिक अधिकारियों में होती है। 
यूपी कैडर के आईएएस श्रीहरि प्रताप शाही रहने वाले भी उत्तर प्रदेश के ही हैं। उनका जन्म प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुआ है। 
शिक्षा की बात करें तो श्रीहरि प्रताप शाही ने स्कूलिंग कुशीनगर से ही की और फिर गोरखपुर चले गए। उन्होंने गोरखपुर की दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान से एमएससी और पीएचडी की डिग्री हासिल की है। 
बलिया का डीएम बनने से पहले वह विशेष सचिव नगर विकास के पद पर भी काम कर चुके थे। इसके अलावा वह नमामि गंगे में अपर परियोजना निदेशक का कार्यभार भी देख चुके हैं। 
श्रीहरि प्रताप शाही नगर आयुक्त वाराणसी, लखनऊ व रायबरेली के एडीएम, लखनऊ में सिटी मजिस्ट्रेट व नोएडा विकास प्राधिकरण में राजस्व अधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। -
बलिया गोली कांड के बाद जिले के डीएम श्रीहरि प्रताप शाही को भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। शाही पीड़ित परिवार को समझाने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। (Photos: Ballia.nic.in & Social Media)