-
यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ (Source: social media)
-
योगी आदित्यनाथ के ब्रम्हलीन गुरुदेव पूज्यनीय महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा। जिसका अनावरण भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था।(Source: social media)
-
इन्होंने हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित से बी.एस.सी. किया है। आदित्यनाथ बारहवीं लोक सभा (1998-99) के सबसे युवा सांसद थे। उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी। वे गोरखपुर से लगातार 5 बार से सांसद हैं।(Source: social media)
-
आदित्यनाथ के भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्ता एक दशक से पुराना है। वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं। इससे पहले उनके पूर्वाधिकारी तथा गोरखनाथ मठ के पूर्व महन्त, महन्त अवैद्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी से 1991 तथा 1996 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।(Source: social media)
-
योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज की। (Source: social media)
-
7 सितम्बर 2008 को सांसद योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला हुआ था। इस हमले में वे बाल-बाल बच गये। यह हमला इतना बड़ा था की सौ से अधिक वाहनों को हमलावरों ने घेर लिया और लोगों को लहुलुहान कर दिया। आदित्यनाथ गोरखपुर दंगों के दौरान तब गिरफ्तार किया गया जब मुस्लिम त्यौहार मोहर्रम के दौरान फायरिंग में एक हिन्दू युवा की जान चली गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि वह बुरी तरह जख्मी है। तब अधिकारियों ने योगी को उस जगह जाने से मना कर दिया परन्तु आदित्यनाथ उस जगह पर जाने को अड़ गए। तब उन्होंने शहर में लगे कर्फ्यू को हटाने की मांग की। अगले दिन उन्होंने शहर के मध्य श्रद्धान्जली सभा का आयोजन करने की घोषणा की लेकिन जिलाधिकारी ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। आदित्यनाथ ने भी इसकी चिंता नहीं की और हजारों समर्थकों के साथ अपनी गिरफ़्तारी दी।(Source: social media)
-
आदित्यनाथ को सीआरपीसी की धारा 151A, 146, 147, 279, 506 के तहत जेल भेज दिया गया। उनपर कार्यवाही का असर हुआ कि मुंबई-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे फूंक दिए गए, जिसका आरोप उनके संगठन हिन्दू युवा वाहिनी पर लगा।(Source: social media)
-
साल 2007 में तब की उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ संसद में फूट फूट कर रोए थे। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ।(Source: social media)
-
उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल श्री राम नाईक जी के साथ।(Source: social media)
-
भारत सरकार के वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी के साथ।(Source: social media)
-
भारत सरकार के वर्तमान केन्द्रीयमंत्री नितिन गडकरी जी के साथ।(Source: social media)
-
गोरक्षनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करती केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृती ईरानी जी के साथ।(Source: social media)
-
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या जी के साथ।(Source: social media)
-
गोरक्षनाथ मंदिर पर आयोजित हुए ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज के शंखाढाल भण्डारा कार्यक्रम में।(Source: social media)