-

भले ही बाबा ने बेकहम जैसे शॉट्स नहीं मारे। लेकिन मैदान पर अपना टैलेंट दिखाने से पीछे नहीं हटे बाबा रामदेव। रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए चैरिटी फुटबॉल मैच में बाबा रामदेव भी अपनी धोती से मैचिंग स्पोर्ट्स शू पहने शॉट्स लगाते नजर आए।
-
यह मैच प्रधानमंत्री मोदी के pet projects स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ बेची बढ़ाओ कैंपेन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हुआ था। इसमें एक टीम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की थो तो दूसरी टीम बीजेपी सांसदों की थी।
इस चैरिटी मैच के ब्रैंड अंबेस्डर बाबा रामदेव थे। बात खेल और सेहत से जुड़ी थी। इसलिए बाबा इसका हिस्सा बनने के लिए आसानी से तैयार हो गए। बॉलीवुड की टीम की कप्तानी अभिषेक बच्चन के हाथों में थी। उनकी टीम में रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर , डीनो मोरिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और दूसरे सितारे थे। वहीं सांसदों की टीम के कप्तान बाबुल सुप्रियो थे। -
एक प्राइवेट आर्ट गैलरी आधुनिक द्वारा आयोजित किए गए इस मैच की टिकट 200, 400, 800 रुपए में मिल रही थीं। इसकी टिकट से इकट्ठे हुए पैसे दोनों कैंपेन के लिए डोनेट किए गए।