Baba Ramdev, Patanjali: योग गुरु बाबा रामदेव अपने योग और पतंजलि के अलावा अपने बयानों के लिए भी काफी चर्चा में रह चुके हैें। रामदेव मुखर होकर समलैंगिकता के विरोध में अपनी आवाज उठाते रहे हैं। रामदेव के अनुसार समलैंगिकता एक बीमारी है जिसका इलका उनके पास है। होमोसेक्शुआलिटी को बीमारी बताने वाले बाबा रामदेव तो एक बार कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं को ऊी समलैंगिक करार दे डाला था: साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने 2009 में दिये गए हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए समलैंगिकता को अपराध करार दिया था। इसी मुद्दे पर रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। दिसंबर 2013 में राम देव के एक बयान पर उनकी काफी निंदा हुई थी। अपने इस बयान में योग गुरु ने कहा था कि, 'लगता है कि ज्यादातर कांग्रेसी समलैंगिक हैं, इसलिए वो समलैंगिकता का समर्थन कर रहे हैं।' दरअसल हुआ ये था कि तब समलैंगिकता को अपराध करार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने निराशाजनक बताया था। -
समलैंगिकता को बाबा रामदेव एक बीमारी समझते हैं औऱ अपने पास उसका इलाज होने का भी दावा करते हैं।
-
रामदेव ने एक मीडिया इंटरव्यू में तो ये भी कहा था कि समलैंगिरकता एर बीमारी है जो खून में मिली होती है, इसीलिए समलैंगिक लोगों का खून इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
-
रामदेव समलैंगिकता को लेकर मशहूर पॉपस्टार माइकल जैक्सन के खिलाफ भी बोल चुके हैं।
-
(Photos: Social Media & Agency)
