-
भारतीय रेलवे जल्द ही शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के कुछ एसी फर्स्ट क्लास कोच में नए तरीके के आरामदायक डिब्बे लगाने जा रहा है। 'अनुभूति' नाम के यह नए डिब्बे जल्द ही आपको ट्रेनों में लगे नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों के सुझाव के बाद 10 वर्ल्ड क्लास 'अनुभूति' डिब्बों का निर्माण किया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधाओं के लिए एलसीडी से लेकर विशेष तरह की कुर्सियां हैं। ऐसे में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि इन डिब्बों और क्या खास होने वाला है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
एक कोच में 56 सीटें होंगी जबकि एक केबिन में दो यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि बिजली की बचत और बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
यात्रियों को विमान में बैठने के जैसी अनुभूति हो इसके लिए हर सीट को बहुत मुलायम और गद्देदार बनाया गया है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
यात्रियों को विमान की तरह सुविधा देते हुए हर सीट पर एलसीडी स्क्रीन लगाईं गई है। इसमें यात्री म्यूजिक या फिल्म देख सकेंगे। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस) -
सुविधा के लिए स्नैक टेबल को भी यात्री सीट से जोड़ा गया है। इसे सुविधानुसार खोला या बंद किया जा सकता है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
कोच में सामान रखने के लिए अच्छी खासी सुविधा दी गई है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
अनुभूति कोच में मॉड्यूलर टॉयलेट लगाए गए हैं। इसमें टच फ्री शॉप डिस्पेनर की भी सुविधा दी गई है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने या यात्रियों को सूचना देने के लिए में कोच में खासे इंतेजाम किए गए हैं। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
ट्रेन के कोच में वर्ल्ड क्लास लेवल की किचन भी बनाई गई है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)
-
ये कोच आईसीएफ चेन्नई में तैयार किए गए हैं। हर कोच के निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपए का खर्च आया है। (फोटो सोर्स फाइनेंशियल एक्सप्रेस)