-
पार्टी लाइन से हटकर बयान देने की वजह से आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाई गईं अलका लाम्बा पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं। सामाजिक जीवन के अलावा निजी जिंदगी में भी अलका उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं। (EXPRESS ARCHIVE)
-
अलका लाम्बा का नाम दिल्ली की राजनीति में नया नहीं है। NSUI की स्टूडेंट लीडर के तौर पर शुरुआत करने वाली अलका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यध पद के चुनाव में जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। (EXPRESS ARCHIVE)
-
NSUI में रहते हुए अलका की मुलाकात रईस लोकेश कपूर से हुई। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर शादी कर ली। कुछ महीनों बाद उन्हें एक बेटा हुुआ। लोकेश ने अलका द्वारा बच्चे को समय ना दिए जाने पर सवाल उठाए। (EXPRESS ARCHIVE)
-
लोकेश द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, अल्का उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करती थी। लोकेश ने तलाक का फैसला किया जिसके लिए अलका तुरंत तैयार हो गईं। अब अलका सिंगल हैं और अपना सारा समय राजनीति में लगा रही हैं। (EXPRESS ARCHIVE)
-
अलका लाम्बा को राष्ट्रीय महिला आयोग की उस टीम का सदस्य बनाया गया था जो गुवाहाटी में रेप और बलात्कार के मुद्दे की जांच करने गई थी। अलका ने वहां पीड़िता के नाम का खुलासा कर दिया, जबकि उन्हें कानून के बारे में अच्छी तरह से पता था। लेकिन इसके लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ी और वे आयोग से बाहर कर दी गईं। (EXPRESS ARCHIVE)
-
दिसंबर 2013 में अलका ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया। लाम्बा ने इसके बाद कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व उनकी बात नहीं सुन रहा था, इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी। (EXPRESS ARCHIVE)
-
दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित एक मिठाई की दुकान में अलका लाम्बा का ड्रामा सीसीटीवी में कैद हो गया था। चांदनी चौक में मिठाई की दुकानों के मालिकों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अलका के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फुटेज में दिख रहा था कि अलका सीधे दुकान के काउंटर पर आती हैं अौर बिलिंग मशीन पर हाथ मारती हैं। जिसके बाद उनके साथ खड़ा शख्स मेज से सबकुछ हटा देता है। (EXPRESS ARCHIVE)
-
अलका ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा था, "मैंने जो किया, वह गुस्से में किया। मुझे अपने नेता अरविंद केजरीवाल से संयम सीखने की जरूरत है। मैं जेल से नहीं डरती। अगर मैंने कुछ गलत किया हो तो मुझे तिहाड़ भेज दिया जाए।" (EXPRESS ARCHIVE)
-
केजरीवाल के साथ आने के बाद अलका और मुखर हो गईं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में उन्होंने चांदनी चौक से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। (EXPRESS ARCHIVE)
-
आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रवक्ता बनाया। बतौर प्रवक्ता अलका पार्टी का प्रमुख चेहरा थीं, अब पार्टी ने उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया है तो उनका कहना है कि अगर वे गलत साबित हुईं तो पछतावा होगा। (EXPRESS ARCHIVE)
-
अलका का कहना है कि अगर पार्टी को लगता है कि मैंने गलती की है तो ठीक है, मैं इसे सुधार भी लूंगी। (EXPRESS ARCHIVE)