-
इस साल जनवरी में अमेरिका ने हम्जा को एक ‘‘विशिष्ट रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी’’ करार दिया है।
-
मई 2011 में एबटाबाट से बरामद किए गए दस्तावेजों में यह बात सामने आई है। गौरतलब है कि एबटाबाट में ही अमेरिकी सेना की कार्रवाई में ओसामा की मौत हुई थी। (एपी फाइल फोटो)
-
अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमलों के बाद वर्षों तक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी यही दावा करते रहे कि यह व्यक्ति छिपा हुआ है और अलकायदा को चलाने की स्थिति में नही है, लेकिन अब जो नए दस्तावेज सामने आए हैं उससे यह पता चलता है कि वह 2001 में मारे जाने तक किसी बड़ी कंपनी के सीईओ की तरह अपने आतंकी संगठन को चला रहा था। (रॉयटर्स फाइल फोटो)
-
समाचार चैनल एबीसी न्यूज को हासिल दस्तावेजों के अनुसार ओसामा ने पाकिस्तान से सैकड़ों पत्र लिखे और कई वीडियो बनाए जिसमें उसकी ओर से अपने संगठन में मातहतों को फरमान जारी किए जाने की बात शामिल है। (फाइल फोटो रॉयटर्स)
-
इन दस्तावेजों के बारे में जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि ओसामा अलकायदा की रोजमर्रा के अभियानों के बारे में पूरी तरह अवगत था।<br/><br/>दिलचस्प बात यह है कि वर्षों तक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और उनके सलाहकार यही बोलते रहे कि ओसामा किसी गुफा में छिपा है और सीआईए के ड्रोन विमानों पर मिसाइलें दाग रहा है। (रॉयटर्स फाइल फोटो)