
जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम में डूबा है। देश भर के लोग शहीद जवानों को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोई कैंडिल मार्च के जरिए तो कोई तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन कर रहा है। इसी बीच गुजरात के एक कपल ने शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि दी है। वड़ोदरा से ताल्लुक रखने वाले इस कपल ने शादी के बंधन में बंधने से पहले शहीद जवानों के लिए एक जुलूस निकालकर अपने तरीके से उन्हें नमन किया। कपल द्वारा निकाली गई इस यात्रा को रास्ते में आवाजाही कर रहे लोगों का भी जोरों से समर्थन मिला। इस जुलूस में शामिल हुए लोगों ने शहीदों के सम्मान में तिरंगा लहराया और उनका नाम लेकर अमर रहे के नारे लगाए। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हुए हैं। इसके दो दिन बाद ही घाटी के नौशेरा सेक्टर में भी हमला हुआ, जिसमें एक मेजर सहित 4 जवान शहीद हुए हैं। 14 फरवरी के बाद से अब तक 47 जवान शहीद हो चुके हैं। इन दिनों देश के हर कोने में शोक का माहौल है। देखिए शहीदों को नायाब तरीके से दी गई श्रद्धांजलि की तस्वीरें। (All Pics- ANI) -
इस जोड़े द्वारा दी गई ऐसी श्रद्धांजलि की खूब वाहवाही हो रही है जिससे अपनी शादी से पहले शहीदों को सम्मान दिया।
-
शहीदों के सम्मान में लग रहे नारों को सुन रास्ते में चल रहे लोगों के दिल में भी देश प्रेम की भावना उमड़ी और वे भी इस जुलूस में शामिल हो गए।
-
अपने हाथों में तिरंगा और स्लोगन लिखा पेंप्लेट को लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते दूल्हा-दुल्हन।
-
जुलूस के बाद दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंधे।