-
अभिनेता कमल हासन की जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। उनकी दो शादियां टूट गईं तो बिना शादी किए वह अभिनेत्री गौतमी के साथ 13 साल तक रहे और कैंसर से लड़ने में उनकी मदद की। कमल हासन और गौतमी तब पास आए थे, जब दोनों ही जिंदगी में मुश्किल हालात का सामना कर रहे थे। दोनों एक-दूसरे के दुख-दर्द मे शामिल हुए। गौतमी ने काफी समय पहले कमल हासन के साथ रिश्तों को लेकर एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें कहा था कि दिग्गज अभिनेता के साथ उनके संबंधों का दर्दनाक अंत आ गया है। गौतमी ने 1998 में कारोबारी संदीप भाटिया से शादी की थी और साल भर बाद उनका तलाक हो गया था। पहली शादी से उनकी एक बेटी है। जब उनकी बच्ची पांच साल की थी, तब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। तब कमल हासन और दोस्तों की मदद से वह कैंसर से जंग लड़ने में कामयाब रहीं। गौतमी और कमल हासन के बीच अनबन की वजह क्या थी, इस बारे में केवल अंदाजा ही लगाया जाता है। लेकिन गौतमी के ब्लॉग से पता चला कि दोनों के बीच उनकी अलग-अलग धारणाओं को लेकर लंबे समय से मतभेद थे। गौतमी से ब्रेकअप से पहले कमल हासन की जिंदगी में कई औरतें आईं।
-
70 के दशक में श्रीविद्या नाम की हीरोइन से कमल हासन के अफेयर की चर्चा खासी गरम रहीं। 2006 में श्रीविद्या के दुनिया से अलविदा कहने से पहले कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। कमल हासन और श्रीविद्या के बीच रिश्ते किस सीमा तक पहुंच गए थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक निर्देशक ने उन पर फिल्म बना दी। कमल हासन और श्रीविद्या की कहानी को मलयालम फिल्मों के निर्देशक रंजीत ने 'तिराकथा' नाम की फिल्म में उतारा, जो 2008 में आई। फिल्म में यह भी बताया गया कि उम्रदराज होने पर महिला कलाकार के लिए किस तरह अवसरों का अकाल पड़ जाता है। (फोटो सोर्स- यूट्यूब)
-
1978 में कमल हासन ने डांसर वानी गणपति से शादी की थी। 10 साल बाद अभिनेत्री सारिका के साथ रहने के लिए कमल हासन ने वानी को तलाक दे दिया था। कमल हासन ने दावा किया था कि वानी के साथ तलाक लेना उन्हें इतना महंगा पड़ा कि वह कंगाल हो गए। हालांकि, वानी ने उनके इस दावे को बचकाना कहा था। कमल हासन ने सारिका के साथ तभी रहना शुरू कर दिया था, जब वह वानी से कानूनन अलग भी नहीं हुए थे।
-
कमल हासन ने सारिका से1988 में शादी की और 2002 में तलाक के लिए अर्जी लगा 1978 में कमल हासन ने डांसर वानी गणपति से शादी की थी। 10 साल बाद अभिनेत्री सारिका के साथ रहने के लिए कमल हासन ने वानी को तलाक दे दिया था। कमल हासन ने दावा किया था कि वानी के साथ तलाक लेना उन्हें इतना महंगा पड़ा कि वह कंगाल हो गए। हालांकि, वानी ने उनके इस दावे को बचकाना कहा था। कमल हासन ने सारिका के साथ तभी रहना शुरू कर दिया था, जब वह वानी से कानूनन अलग भी नहीं हुए थे। दी। इस मामले में एक और अभिनेत्री सिमरन का नाम सामने आया था। 2004 में कमल हासन और सारिका की शादी टूट गई।
-
सारिका से कमल हासन की दो लड़कियां हैं, श्रुति हासन और अक्षरा हासन। कमल हासन और गौतमी ने दावा किया था कि वे शादी में यकीन नहीं करते, इसलिए 13 वर्षों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।
