-

मशहूर लेखक और पत्रकार आतिश तासीर (Aatish Taseer) ने अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी (Republic TV) पर चुटकी लेते हुए कहा है कि आपसे बड़ा फेक न्यूज को दूसरा कोई सोर्स नहीं है। उन्होंने चैनल से ये भी कहा कि अपने संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) को कहना कि वो एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करे।
-
दरअसल हुआ ये कि रिपब्लिक टीवी की तरफ से आतिश तासीर को ई-मेल के जरिए पैनल डिस्कशन के लिए निमंत्रण भेजा गया था। मेल में लिखा गया था कि 'आज रात अर्णब गोस्वामी के साथ वेस्टर्न मीडिया द्वारा फेक न्यूज फैलाने के विषय पर डिबेट शो होगा। उस शो में आपको आमंत्रित किया जाता है।' आतिश ने इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
-
इस मेल के जवाब में आतिश ने लिखा- आपने मुझे इस लायक समझा उसके लिए धन्यवाद। मगर अफसोस कि मैं पैनल डिस्कशन्स नहीं करता, खासतौर से ऐसे वाहियात टॉपिक पर। वैसे भी आप इससे तो भली भांति वाकिफ ही होंगे कि रिपब्लिक टीवी से बड़ा फेक न्यूज का कोई सोर्स नहीं है। मेरी तरफ से अर्णब गोस्वामी को शुभकामनाएं दीजिएगा और कहिएगा कि वो एक बेहतर इंसान बनें।
-
इन दोनों ई मेल को शेयर करते हुए आतिश तासीर ने ट्वीट भी किया है। तासीर के इस ट्वीट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग लिख रहे हैं कि आपने बहुत सही तरीके से रिपब्लिक टीवी को सबक सिखाया है। वहीं बहुत से आतिश के ट्वीट पर उनकी निंदा भी कर रहे हैं। निंदा करने वाले लिख रहे हैं कि आपको किसी के पर्सनल मेल्स को यूं पब्लिक नहीं करना चाहिए।
-
बता दें कि आतिश तासीर पिछले दिनों काफी चर्चा में रहे थे। आतिश के ओवरसीज सिटीजनशीप ऑफ इंडिया कार्ड को भारत सरकार ने रद्द करने का फैसला किया था। आतिश तासीर भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दिवंगत गवर्नर सलमान तासीर के बेटे हैं।
-
आतिश ने पिछले साल लोकसभा चुनावों से पहले TIME मैगजीन में पीएम नरेंद्र मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताते हुए एक आर्टिकल भी लिखा था। इस आर्टिकल पर भी भारत में खूब बहस छिड़ी थी।