-
दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है। मंगलवार शाम 4 बजे के करीब बड़ी संख्या में कुछ लोग जामिया के गेट नंबर 5 पर आ पहुंचे और वहां CAA/NRC के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों से उलझने लगे। इन लोगों के हाथों में तिरंगा था और ये लोग देश के गद्दारों को गोली मारो.. के नारे लगा रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम के तमाम वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों के यूनिवर्सिटी में घुसने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की।
-
बताया जा रहा है कि पुलिस नारेबाजी करने वाले लोगों से बातचीत कर रही है और उन्हें वहां से दूर हटाने की कोशिश में है।
-
नारेबाजी करते हुए भीड़ के जामिया तक पहुंच जाने को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान भी लगा रहे है।
-
लोग पुलिस से पूछ रहे हैं कि किस तरह से ये लोग खुलेआम गोली मारने के नारे लगाते हुए जामिया तक पहुंच गए?
-
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी जामिया यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना हुई थी।
-
जामिया में लंबे समय से लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।
-
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कैंपस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।
-
(सभी तस्वीरें: सोशल मीडिया)
