-

भोपाल सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के भागे आठ सिमी सदस्यों को पुलिस ने एनकाउंटर मार गिराया है। ये आतंकी जेल में एक प्रधान आरक्षक की हत्या करके भागे थे। इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और उन्हें खेड़ी गांव के पास पुलिस ने घेर लिया और एनकाउंटर में ढेर कर दिया। (Photo By Rajesh Chaurasia)
-
इनमें शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल हैं। सभी पर 5-5 लाख रुपए का ईनाम था। (Photo By Rajesh Chaurasia)
-
ये सभी जेल के बी ब्लॉक में बंद थे। इन्होंने सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से दीवार फांदकर फरार हुए थे। (Photo By Rajesh Chaurasia)
-
कैदियों के जेल से फरार होने के बाद 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसके लिए जेल प्रंबधन की सुरक्षा में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। (Photo By Rajesh Chaurasia)
-
बताया जा रहा है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट भी मिली थी। जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी। (Photo By Rajesh Chaurasia)
-
सितंबर 2013 को भी सिमी के सदस्य मध्यप्रदेश की खंडवा जेल से फरार हो गए थे। (Photo By Rajesh Chaurasia)