-   पाकिस्तान का उत्तरी हिस्सा सोमवार को शक्तिशाली भूकंप से दहल उठा और इससे कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए।<br/><br/>‘यूएस जियोलोजिकल सर्वे’ के अनुसार 7.5 तीव्रता वाले भूकंप का केन्द्र काबुल से 250 किलोमीटर दूर उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म के करीब 213.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।<br/><br/>फोटो में भूकंप के बाद पेशावर में ध्वस्त मकान में सामान खोजते स्थानीय नागरिक। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  पाकिस्तान के स्वात घाटी में स्थित मिनगोरा में भूकंप से ध्वस्त मकान के पास से गुजरते स्थानीय निवासी। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  भूकंप में घायल बच्चे को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाता एक आदमी। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  पाकिस्तान के स्वात घाटी में स्थित मिनगोरा में भूकंप से ध्वस्त मकान के पास से गुजरते स्थानीय निवासी। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  अफगानिस्तान के जलालाबादा में भूकंप से जख्मी बच्ची को अस्पताल को पहुंचाता बचावकर्मी। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  पाकिस्तान के पेशावर में भूंकप से ध्वस्त मकान के बाहर खड़े लोग। (फोटो-एपी) 
-  पाकिस्तान के स्वात घाटी में स्थित मिनगोरा में भूकंप से ध्वस्त मकान से बाधित रास्ते को साफ करने में जुटे वहां के स्थानीय निवासी। (फोटो-रॉयटर्स) 
-  पेशावर में सोमवार को आए भीषण भूकंप से ध्वस्त मकानों को साफ करने में जुटे स्थानीय नागरिक। (फोटो-रॉयटर्स)