-
देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है। 1980 में आज ही के दिन यानी 6 अप्रैल को बीजेपी (BJP) का गठन हुआ था। बीजेपी के गठन के बाद हुए पहले आम चुनावों में पार्टी को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं लेकिन आज वह प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज है। पार्टी के इस चालीस साल के सफर में तमाम नेताओं ने इसे अपने नेतृत्व में आगे बढ़ाया। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नेताओं पर एक नजर जो बीजेपी के अध्य़क्ष रहे (All Photos: PTI):
-
1980 में पार्टी के गठन के साथ अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष बने। वह 1986 तक पार्टी प्रमुख रहे।
-
1986 में बाजेपी की कमान लाल कृष्ण आडवाणी के हाथों में आई। वह पहली बार 1986 से 1991 तक बीजेपी अध्यक्ष रहे। 1993 में आडवाणी एक बार फिर बीजेपी के अध्यक्ष बने और 1998 तक इस पद पर रहे। आडवाणी ने तीसरी बार साल 2004 में बीजेपी की कमान संभाली। साल 2006 में मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करने के बाद उन्हें पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
-
आडवाणी ने जब 1991 में अध्यक्ष पद छोड़ा तब मुरली मनोहर जोशी ने पार्टी की कमान संभाली। वह 1993 तक अध्यक्ष रहे।
-
बीजेपी के कद्दावर नेता रहे कुशाभाऊ ठाकरे 1998 से 2000 तक पार्टी प्रेसीडेंट रहे।
-
कुशाभाऊ ठाकरे के बाद बीजेपी की कमान साल 2000 में आंध्र प्रदेश से आने वाले बंगारू लक्ष्मण को सौंपी गई। ताबूत घोटाले में नाम आने के बाद बंगारू लक्ष्मण को सालभर में ही बीजेपी चीफ की कुर्सी छोडनी पड़ी।
-
बंगारू लक्ष्मण के हटने के बाद जना कृष्णमूर्ति के हाथों में 2001 में पार्टी की कमान आई। वह 2002 तक बीजेपी अध्यक्ष रहे।
-
2002 में मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया था। साल 2004 में पार्टी की करारी हार के बाद उनसे पार्टी की कमान लेकर लाल कृष्ण आडवाणी के हाथों में सौप दी गई।
-
लालकृष्ण आडवाणी ने 2006 में बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ा तो पार्टी की कमान राजनाथ सिंह को सौंपी गई। 2009 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद राजनाथ सिंह की अध्यक्ष पद से विदाई हो गई।
-
इसके बाद 2009 में नितिन गडकरी को बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया। वह 2013 तक इस कुर्सी पर रहे। 2013 में एक बार फिर से राजनाथ के पास पार्टी की कमान चली गई।
-
2014 में जब पीएम मोदी की सरकार बनी तो राजनाथ सिंह को गृहमंत्री का पद दिया गया औऱ उनसे पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी लेकर अमित शाह को सौंप दी गई।
-
अमित शाह 2014 से 2019 तक पार्टी प्रेसीडेंट रहे। उनके नेतृत्व में पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। 2019 में देश के गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह ने पार्टी प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा दे दिया।
-
2019 में जेपी नड्डा को बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया। मौजूदा समय में नड्डा ही पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।