-

26/11 Stories of Strength: मंगलवार को द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ’26/11 Stories of Strength’ में उन शहीदों और बलिदानियों को याद किया गया जिन्होंने उस भयानक मंजर में अपनी जान गंवा दी या किसी ने अपनों को खो दिया। गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अमिताभ बच्चन ’26/11 Stories of Strength’ के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
महाराष्ट्र पुलिस बैंड के परफॉर्मेंस के साथ ’26/11 Stories of Strength’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
द इंडियन नेवी बैंड ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बटोरीं। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
देश के जवानों को समर्पित करते हुए सिंगर दिव्या कुमार ने द नेवी बैंड के साथ भारत हमको जान से प्यारा है गाना गाया।(Express Photo by Nirmal Harindran)
-
बाएं से दाएं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, द इंडियन एक्स्प्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।(Express Photo by Nirmal Harindran)
-
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि अब डॉन को पकड़ना मश्किल नहीं आसान हो गया है। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी 26/11 के शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। (Express Photo by Amit Chakravarty)
-
द इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने इस मौके पर कहा, “इनकी आवाज़ हमें याद दिलाती है कि आज के समय में भी जबकि लोग बंटे हुए हैं, ज्यादातर भारतीय उदारवादी मानसिकता के साथ एक हैं। उनके लिए देश सर्वोपरि है।’
-
अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। (Express Photo by Prashant Nadkar)
-
अमिताभ ने इस मौके पर खुद से लिखी एक कविता भी सुनाई जिसपर वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे। (Express Photo by Nirmal Harindran)
-
सिंगर हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज से कार्यक्रम में मौजूद लोगों की तालियां बटोरीं। ( Express Photo by Nirmal Harindran)
-
डॉ. एल सुब्रमण्यम, कविता कृष्णमूर्ति, जेन दलाल, रेखा भारद्वाज, महेश काले, हर्षदीप कौर, दिव्या कुमार और शिल्पा राव ने भी अपने सुरों से शाम को सजाया।( Express Photo by Nirmal Harindran)
-
कार्यक्रम में 26/11 में खोने वाले अपनों के लिए लोगों की आंखों में नमी दिखाई दी। ( Express Photo by Nirmal Harindran)
-
अमिताभ बच्चन की प्रस्तुति के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें मंच पर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अमिताभ बच्चन समेत सभी वो लोग मौजूद थे जिन्होंने 26/11 की याद में बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ( Express Photo by Amit Chakravarty)