-
सोशल मीडिया (Social Media) सिर्फ फोटो-वीडियो अपलोड करने या देखने के लिए ही नहीं है बल्कि इसने कई लोगों को रोजगार दिया है। खासकर यूट्यूब (Youtube) जैसे प्लेटफॉर्म से लोग अच्छी खासी कमाई (Youtube Channel Income) कर रहे हैं। साथ ही उन्हें नई पहचान भी मिली है। आम लोग तो यूट्यूब के जरिए पैसा कमा रहे हैं और पहचान बना ही रहे हैं, टीवी एक्ट्रेसेस भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं। कई एक्ट्रेसेस एक्टिंग के साथ-साथ अपना यूट्यूब चैनल (TV Actresses Youtube Channel) भी चला रही हैं। एक्ट्रेस दीपिका कक्कर (Dipika Kakar) भी इनमें से एक हैं। दीपिका के यूट्यूब पर 29.4 लाख सब्सक्राइबर हैं।
-
Jannat Zubair Rehmani: जन्नत जुबेर रहमानी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 में हैं। यूट्यूब पर जन्नत के 34.4 लाख सब्सक्राइबर हैंं। यह सभी एक्ट्रेसेस से ज्यादा हैं।
-
Anushka Sen: टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पीछे नहीं हैं। उनके सब्सक्राइबर की संख्या 26 लाख है।
-
Avneet Kaur: अवनीत कौर भी 16.6 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।
-
Erica Fernandes: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के यूट्यूब पर 14.9 लाख सब्सक्राइबर हैं।
-
Hina Khan: ये रिश्ता क्या कहलाता है से प्रसिद्धी हासिल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान का भी यूट्यूब चैनल हैं जिस पर उनके 7.59 लाख सब्सक्राइबर हैं।
-
Mohena Singh: टीवी एक्ट्रेस मोएना सिंह भी अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। मोएना के सब्सक्राइबर की संख्या 5.92 लाख है।
-
Ashnoor Kaur: अशनूर कौर ने भी अपने काम से खूब तारीफें पाई हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह भी यूट्यूब चैनल चलती हैं जिस पर 5.39 लाख सब्सक्राइबर हैं।
-
Juhi Parmar: जूही परमार अब भले ही टीवी से दूर हैं लेकिन उनके यूट्यूब चैनल पर आप उन्हें देख सकते हैं। इस चैनल पर 2.48 लाख सब्सक्राइबर हैं।
-
Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया भी कई बेहतरीन किरदार कर चुकी हैं। उनका भी यूट्यूब चैनल है जिस पर सब्सक्राइबर की संख्या साढ़े 5 लाख है। (All Photos: Social Media)