-
कई भारतीय यूट्यूबर्स (Indian Youtubers) ऐसे हैं जिनकी वीडियो विदेशों तक में देखी जाती है। बेहद कम उम्र में ही इन यूट्यूबर्स ने दौलत और शोहरत, दोनों ही कमाई है। साथ ही यह प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर्स (Famous Indian Youtubers) फिलहाल बैचलर लाइफ जी रहे हैं। अपनी वीडियोज के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाले आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) की बात करें तो यूट्यूब पर उनके 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनकी उम्र महज 28 साल है।
-
अमित भड़ाना की बात करें तो उनकी उम्र महज 27 साल है और यूट्यूब पर उनके 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
-
बीबी की वाइन्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम भी सिर्फ 28 साल के हैं। यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर की संख्या 25.4 मिलियन है।
-
कैरीमिनाती यानि की अजय नागर यूट्यूब के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। उनकी उम्र इन 7 यूट्यूबर्स में सबसे कम 23 साल है जबकि सब्सक्राइबर सबसे ज्यादा, 35.9 मिलियन है।
-
हर्ष बेनीवाल की वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आती हैं। उनके सब्सक्राइबर की संख्या 14.8 मिलियन है जबकि उम्र 26 साल है।
-
Mr Indian Hacker के नाम से प्रसिद्धि पाने वाले दिलराज सिंह रावत 26 साल के हैं और यूट्यूब पर उनके 26.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
-
गौरव चौधरी को लोग टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जानते हैं। उनके सब्सक्राइबर 22 मिलियन हैं। उनकी उम्र 31 साल है। (All Photos: Social Media)